O Dilbar Yaara Lyrics in Hindi by Stebin Ben is a brand new Hindi song sung by Stebin Ben, and this latest song features Shaheer Sheikh, Shivangi Joshi. O Dilbar Yara Lyrics song lyrics are penned down by Meer while music is given by Harish Sagane and video has been directed by Abhishek Jaiswal.
- O Dilbar Yaara Music Video Release date is 23 Dec,2021
- O Dilbar Yaara Music Video Producer by Rajesh Gupta
O Dilbar Yaara Song Details :
Song | O Dilbar Yaara |
Lyrics | Meer |
Singer | Stebin Ben |
Starring | Shaheer Sheikh, Shivangi Joshi |
Music | Harish Sagane |
Label | Nupur Audio |
O Dilbar Yaara Lyrics in Hindi
कितने वादे करते हैं तुम
सोच तो दिल भर जाए
आंखें फिर नाम हो जाती है
यार तेरी जब जब आए
नादन था जो बातो में तेरी
आके दिल को हर दिया
जिस दिल ने चाहा था तुझको
उस दिल पे क्यूं वार किया
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यार
ना मिलना दोबारा दोबारा
अपनी बेशर्मी पे तुझको
आती है क्या शर्म कभी
बिछडने वाले मुझे बता तू
सच में बिछड़ क्यूं जाता नहीं
अपनी बेशर्मी पे तुझको
आती है क्या शर्म कभी
बिछडने वाले मुझे बता तू
सच में बिछड़ क्यूं जाता नहीं
नाम-ए-वफ़ा पे तूने यार
धूल है झोका आंखों में
देखे द जिनमे प्यार के पौधे
आग लगा दी बागान में
Related Lyrics – Too Much Lyrics in Hindi by Garry Sandhu
मीर तड़पता रह गया तेरे
पेयरों पे तू पलटा नहीं
जितना अच्छा तू बना है
उतना भी तू अच्छा नहीं
ओ दिलबर यारा ओ यार
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
तारो भारी रातों में हम जो
साथ तेरे रहते थे कभी
जाने के भी बाद क्यों तेरे
रात वो अब तक गुजरी नहीं
तारो भारी रातों में हम जो
साथ तेरे रहते थे कभी
जाने के भी बाद क्यों तेरे
रात वो अब तक गुजरी नहीं
तस्वीरें भी तेरी सारी
मैंने जला तो डाली है
कैसे करुण मैं इश्क ये फिर से
दिल में जगह न खाली है
या तो आके मार दे मुझको
हां यादों से हो रुखसाती
होने लगी है दिल को मेरे
तेरे चेहरे से नफ़रत
ओ दिलबर यारा ओ यारा
ना मिलना दोबारा दोबारा
ओ दिलबर यारा ओ यार
ना मिलना दोबारा दोबारा